Monday, 17 May 2021

  • UGC/NET/MCQ/PYQ/HINDI/PAPER...
  • ð आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने हिन्दी का प्रथम महाकाव्य किसे माना है ?
  • ð पृथ्वीराज रासो
  • ð 'हिन्दी साहित्य का दूसरा इतिहास ' किसने लिखा है?
  • ð बचन सिंह ।
  • ð 'बीजक' के रयिता का क्या नाम है?
  • ð कबीरदास
  • ð निम्नलिखित में से कौन - सी रचनाजायसी की नहीं है ?
  • ð (१) पदमावत (२) अखरावट (3) चंदायन (४) आखिरी कलाम । 3. चंदायन..
  • ð भारत में भक्ति का स्त्रोत कहाँ से प्रस्फुटित होकर उत्तर भारत में आया ?
  • ð दक्षिण ।
  • ð 'संतन को कहा सीकरी सो काज' किसकी पंक्ति है?
  • ð कुंभनदास
  • ð नानक किस काव्यधारा के कवि है ?
  • ð संत काव्य
  • ð 'मानुस प्रेम भयउ मैयुटी' किस कवि की पंक्ति है?
  • ð  जायसी ।
  • ð 'भ्रमरगीत' के रचयिता कौन है?
  • ð सूरदास.
  • ð सैयद इब्राहिम ने कृष्ण भक्ति के प्रभावश अपना नाम रख लिया ?
  • ð रसखान
  • ð 'पुष्टिमार्ग' का जहाज किस कवि को कहा गया है ?
  • ð सूरदास
  • ð अकबर के दरबार के किस सदस्य में दोहावली ' की रचना की ?
  • ð रहीम
  • ð विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ने रीतिकाल को क्या नाम दिया है ?
  • ð अलंकृत काल  
  • ð रीतिमुक्त काव्य - धारा के प्रमुख कवि इनमें से कौन है ?
  • ð घनानंद
  • ð रामचंद्रिका के रचयिता का नाम क्या है ?
  • ð केशवदास
  • ð पदमाकर रीतिकाल की किस काव्यधारा के कवि है ।
  • ð रीतिबद्ध  
  • ð निम्नलिखित में से कौन - सी रखना मैथिलीशरण गुप्त परि है ?
  • ð साकेत
  • ð कौन से कवि ' एक भारतीय आत्मा नाम से प्रसिद्घ है...
  • ð माखनलाल चतुर्वेदी
  • ð हिन्दी साहित्य के आरंभिक युग को ' आदिकाल ' के नाम से किसने अभिहित किया है ?
  • ð  हजारी प्रसाद द्विवेदी
  • ð हिन्दी का प्रथम कवि किसे माना गया है ?
  • ð सरहपाद
  • ð  'वीसलदेव रासो' के रचयिता का नाम लिखिए ।
  • ð नरपति नाल्ह
  • ð 'पडम चरिउ' किसकी रचना है ?
  • ð स्वयंभू
  • ð आदिकाल में खड़ी बोली को काव्य भाषा बनानेवाले प्रथम कवि का नाम लिखिए ।
  • ð अमीर खुसरो
  • ð किस कवि को ' मैथिल कोकिल ' कहा गया है ?
  • ð विद्यापति
  • ð सरहपाद की सर्वाधिक प्रसिद्ध रचना कौन  सी है ?
  • ð  दोहाकोष
  • ð हिन्दी साहित्य के किस काल को ' हिन्दी साहित्य का स्वर्ण - युग ' कहा गया है ?
  • ð भक्तिकाल
  • ð 'चंदायन' के रचनाकार का नाम लिखिए ।
  • ð मुल्ला दाऊद
  • ð  'दादू' भक्तिकाल की किस धारा के कवि है ?
  • ð निर्गुण
  • ð 'कवितावली' के रचयिता का नाम लिखिए ।
  • ð तुलसीदास
  • ð 'भ्रमरगीत' के रचनाकार का नाम लिखिए ।
  • ð सूरदास
  • ð  तुलसीदास ने किस महाकाव्य की रचना की ?
  • ð रामचरित मानस
  • ð 'शुद्धाद्वैतवाद' का सम्बंध हिन्दी साहित्य की किस धारा से है ?
  • ð कृष्ण भक्ति शाखा ( वल्लभाचार्य )
  • ð राम भक्ति काव्य पर किस दर्शन का प्रभाव पड़ा है ?
  • ð विशिष्ठा द्वैतवाद ( रामानुजाचार्य )
  • ð पुरुष प्रधान सामंती परंपरा को किस मध्ययुगीन कवयित्री ने चुनौती दी थी ?
  • ð मीरा
  • ð आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने उत्तर मध्य काल ' को कौन - सा नाम दिया है ?
  • ð रीतिकाल
  • ð रीतिकाल को काव्य की दृष्टि से कितने भागों में बाँटा गया हैं ?
  • ð तीन
  • ð रीति सिद्ध काव्यधारा के प्रमुख कवि कौन हैं ?
  • ð बिहारी  
  • ð रीतिकाल के किस कवि ने वीररस प्रधान रचनाएँ की हैं ?
  • ð भूषण
  • ð घनानंद किस काव्य - धारा के कवि हैं ?
  • ð रीतिमुक्त
  • ð आधुनिक काल में लिखा गया खड़ी बोली का प्रथम महाकाव्य कौन - सा है ?
  • ð प्रिय प्रवास
  • ð 'साकेत' के रचनाकार का नाम लिखिए ।
  • ð मैथिली शरण गुप्त
  • ð 'पुष्प की अभिलाषा ' कविता का कवि कौन है?
  • ð माखनलाल चतुर्वेदी
  • ð छायावाद को 'स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह' किस आलोचक ने कहा है ?
  • ð  डॉ. नरेंद्र
  • ð कामायनी में किस दर्शन की अभिव्यक्ति हुई है ?
  • ð शैव दर्शन
  • ð 'सरोज स्मृति ' नामक रचना किस कवि ने की है ? –
  • ð  निराला
  • ð 'सरस्वती' पत्रिका ने निराला की किस रचना को अस्वीकृत कर दिया था ?
  • ð जूही की कली
  • ð आधुनिक काल की मीरा किसे कहा जाता है ?
  • ð महादेवी वर्मा
  • ð 'रसवंती' के रचनाकार का नाम लिखिए ।
  • ð 'दिनकर ' रामधारि सिंह दिनकर
  • ð 'मधुशाला ' के रचनाकार का नाम लिखिए ।
  • ð हरिवंशराय बचन
  • ð प्रकृति का सुकुमार कवि किसे कहा गया है ?
  • ð सुमित्रानंदन पंत
  • ð 'चाँद का मुँह टेढ़ा है ' काव्य संग्रह के कवि कौन हैं ?
  • ð 'मुक्तिबोध' गजानन माधव मुक्तिबोध
  • ð " अँधेरे में कविता का रचनाकार कौन है ?
  • ð मुक्तिबोध
  • ð 'आँगन के पार द्वार ' काव्यसंग्रह को किस कवि ने लिखा है ?
  • ð अज्ञेय
  • ð "संसद से सड़क तक' काव्य संग्रह को किसने लिखा है ?
  • ð धुमिल
  • ð हिन्दी का प्रतिनिधि गजलकार किसे माना जाता है ? - दुष्यंत कुमार

No comments:

Post a Comment

HINDI UGC NET MCQ/PYQ PART 10

HINDI UGC NET MCQ/PYQ हिन्दी साहित्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी-- " ईरानी महाभारत काल से भारत को हिन्द कहने लगे थे .--पण्डित रामनरेश त्रिप...