Monday, 17 May 2021

  •  UGC/NET/JRF/PYQ/MCQ/
  •      प्रगतिवाद किस दर्शन से प्रभावित है
  • मार्क्सवाद..
  • ð प्रयोगवादी काव्यधारा का प्रारंभ किस पुस्तक के प्रकाशन से माना जाता है ?
  • तारसातक
  • ð अज्ञेय के उपान्यासं का शीर्षक है –
  • शेखर एक जीवनी
  • ð 'अंधा युग ' किसकी रचना है ?
  • धर्मवीर भारती
  • ð मुक्तिबोध के काव्यसंग्रह का नाम है ?
  • चाँद का मुँह टेढा
  • ð 'हाड़ पर लालटेन ' किसका काव्य - संग्रह है ?
  • उदय प्रकाश
  • ð 'साये में धूप का ' साये में धूप ' के रचनाकार है ?
  • दुष्यंत कमार
  • ð भारतेन्दु हरिश्चंद्र के नाटक का शीर्षक है ?
  • अंधेरनगरी
  • ð 'सरस्वती ' के संपादक इनमें से कौन थे ?
  • महावीर प्रसाद द्विवेदी  
  • ð रामचंद्र शुक्ल का निबंध - संकलन इनमें से कौन - सा है ?
  • ð चिंतामणि  
  • ð पगडंडियों का जमाना ' किस व्यंग्यकार का व्यंग्य - संग्रह है ?
  • ð  हरिशंकर परसाई
  • ð बंग महिला की कहानी का नाम है ।
  • ð  दुलाईवाली ।
  • ð 'समातर कहानी' के प्रवर्तक कौन है ?
  • ð कमलेश्वर ।
  • ð इनमें से कौन - सा नाटक प्रसादजी का नहीं है ? ( १ ) स्कंदगुप्त ( २ ) चंद्रगुप्त ( ३ ) धुवस्वामिनी
  • ð 'आशाद का एक दिन ' नाटक के नाटककार का नाम क्या है ?
  • ð मोहन राकेश
  • ð 'आठवां सर्ग ' नाटक के रचयिता का नाम लिखिए ?
  • ð सुरेंद्र वर्मा
  • ð ' बकरी ' नाटक के नाटककार का नाम लिखिए ?
  • ð सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
  • ð हिन्दी का पहला उपन्यास किसे माना जाता है ?
  • ð परीक्षा गुरू
  • ð इनमें से कौन - सा उपन्यास प्रेमचंद का नहीं है ? ( १ ) कर्मभूमि ( २ ) रंगभूमि ( ३ ) तितली ( ४ ) गोदान । ( ३ ) तितली..
  • ð 'त्यागपत्र' उपन्यास के लेखक का नाम बताइए ?
  • ð जैनेन्द्र कुमार ।
  • ð सूरदास के जीवन पर आधारित उपन्यास का नाम बताइए ?
  • ð खंजन नयन
  • ð इनमें से कौन - सा उपन्यास अज्ञेय का नहीं है ? ( १ ) दादा कामरेड ( २ ) शेखर एक जीवनी ( ३ ) नदी के द्वीप ( ४ ) अपने - अपने अजनबी । ( १ ) दादा कामरेड..
  • ð 'रुकोगी नहीं राधिका' की लेखिका कौन है ?
  • ð उषा प्रियंवदा  
  • ð 'चाक' के रचनाकार-
  • ð मैत्रेयी पुष्पा
  • ð 'निराला की साहित्य साधना किसकी कृति है ?
  • ð रामविलास शर्मा
  • ð 'बिल्लेसुर बकरिहा ' किसका संस्मरणात्मक रेखाचित्र है ?
  • ð निराला
  • ð हिन्दी का पहला आत्मकथा लेखक कौन है ?
  • ð बनारसीदास जैन
  • ð 'घुमकड़शास्त्र' के लेखक का नाम क्या है ?
  • ð अज्ञेय
  • ð सरोज स्मृति ' नामक रचना किस कवि में की है
  • ð - निराला
  • ð 'सरस्वती' पत्रिका में निराला की किस रचना को अस्वीकृत कर दिया था?
  • ð जूही की कली
  • ð आधुनिक काल की मीरा किसे कहा जाता है ?
  • ð महादेवी वर्मा  
  • ð रसवंर्ती के रखनाकार का नाम लिखिए ।
  • ð  रामधारि सिंह दिनकर
  • ð 'मधुशाला' के रचनाकार का नाम लिखिए ।
  • ð हरिवंशराय बचन
  • ð प्रकृति का सुकुमार कवि किसे कहा गया है ?
  • ð सुमित्रानंदन पंत
  • ð 'चाँद का मुँह टेढ़ा है ' काव्य संग्रह के कदि कौन है?
  • ð गजानन माधव मुक्तिबोध
  • ð अंधेरे में, कविता का रचनाकार कौन है ?
  • ð मुक्तिबोध
  • ð 'आँगन के पार द्वार काव्यसंग्रह को किस कवि ने लिखा है ?
  • ð अज्ञेय
  • ð संसद से संसद तक' काव्य संग्रह को किसने लिखा है ?
  • ð धुमिल
  • ð हिन्दी का प्रतिनिधि गजलकार किसे माना जाता है ?
  • ð दुष्यंत कुमार
  • ð 'शबरी' नामक कृति के रचयिता कौन है?  
  • ð जगदीश गुप्त
  • ð "विश्वास बढ़ता ही गया' कविता किसने लिखी है ?
  • ð  शिवमंगल सिंह सुमन
  • ð 'बादल को घिरते देखा है कविता के रचयिता का नाम लिखिए ।
  • ð नागार्जुन
  • ð " चिन्तामणि ' किसके निबंधों का संकलन है ?
  • ð आचार्य रामचंद्र शुक्ल
  • ð 'आँगन का पछी और बनजारा मन ' निबंध संकलन के लेखक का नाम लिखिए ।
  • ð विद्यानिवास मिश्र
  • ð 'उसने कहा था' कहानी के लेखक कौन थे?
  • ð -चंद्रधर शर्मा ' गुलेरी
  • ð मानसरोवर' किसकी कहानियों का संग्रह है ?
  • ð प्रेमचंद
  • ð 'स्मृति की रेखाएं नामक संग्रह किसने लिखा है ?
  • ð महादेवी वर्मा
  • ð अंधेरनगरी' नाटक का लेखक कौन है ?
  • ð भारतेन्दु हरिश्चंद्र
  • ð 'एक और द्रोणाचार्य, नाटक के लेखक का नाम लिखिए ।
  • ð शंकर शेष
  • ð 'जल टूटता हुआ ' उपन्यास किसने लिखा है?
  • ð -रामदरस मित्र
  • ð बताया बहती रही ' उपन्यास की लेखिका का नाम लिखिए  
  • ð मैत्रेयी पुष्या
  • ð "दूसरी परंपरा की खोज किसकी रचना है ?
  • ð  डॉ. नामवर सिंह
  • ð 'परमाल रासो ' के कवि का क्या नाम है?
  • ð जगनिक
  • ð हिन्दी साहित्य के आदिकाल को सिद्ध सामंत काल ' किसने कहा है ?
  • ð राइल सांकृत्यायन ........

No comments:

Post a Comment

HINDI UGC NET MCQ/PYQ PART 10

HINDI UGC NET MCQ/PYQ हिन्दी साहित्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी-- " ईरानी महाभारत काल से भारत को हिन्द कहने लगे थे .--पण्डित रामनरेश त्रिप...