UGC/NET/JRF/2018 PAPER/PYQ/HINDI SHAHITYA
सही सुमेलित कीजिए।
सूची |
सूची |
खड़ीबोली |
बिजनौर |
ब्रजभाषा |
आगरा |
बांगडू |
करनाल |
अवधी |
सुल्तानपुर |
1.'काव्यं यशसेऽर्थकृते व्यवहारविदे शिवेतरक्षतये'
किस आचार्य की पंक्ति
है ।
उत्तर- मम्मट की
।
2. 'प्रज्ञा वनोन्मेषशालिनी प्रतिभामना'
प्रतिभा के विषय में
यह किस आचार्य, का
उत्तर -
विश्वनाथ का ।
प्रश्न 3. 'कला कला के लिए' मुहावरे का संबंध किस सौंदर्यशास्त्र से है ?
उत्तर- इस
मुहावरे का संबंध पाश्चात्य सौंदर्यशास्त्र से है ।
प्रश्न4. 'प्रगतिवादी' आलोचक का संबंध किस दार्शनिक विचारधारा से है ?
उत्तर -
भौतिकवादी विचारधारा से ।
प्रश्न 5.ध्वनि
संप्रदाय के प्रवर्तक आचार्य का नाम क्या है ?
उत्तर-
आनंदवर्धन ।
प्रश्न 6. 'वाक्यम् रसात्मकम् काव्यम् '
किस आचार्य का कथन है
।
उत्तर -
विश्वनाथ का ।
प्रश्न 7.'विभावानुभावव्यभिचारिसंयोगाद्रसनिष्पत्तिः ' यह वाक्य किस आचार्य का है ?
उत्तर - भरतमुनि
का ।
प्रश्न 8. 'न कान्तामपिनिर्भूषं विभाति वनितामुखम् '
यह कथन किस आचार्य का..
उत्तर - भामह का
।
प्रश्न 9.'काव्यशोभाकरान् ध्वनि अलंकारान् प्रचक्षते '
यह किस आचार्य का
वाक्य है ?
उत्तर - दण्डी
का ।
प्रश्न 10. 'रीतिरात्मा काव्यस्य ' यह किस आचार्य की भावना है ?
उत्तर - वामन की
।
प्रश्न 11. 'काव्यस्यात्मा ध्वनिरित बुधैयः समाजातूर्वः '
यह पंक्ति किस आचार्य
की है ।
उत्तर -
आनंदवर्धन की ।
प्रश्न 12. 'औचित्यं रस सिद्धस्य स्थिरं काव्यस्य जीवितम् '
यह कथन किस आचाय
उत्तर -
क्षेमेन्द्र का ।
प्रश्न 13. 'शब्दार्थीयोर्यथावत् सहभावेन विधा काव्यस्य विधा '
यह किस आचार्य को : ?
उत्तर -
अभिनवगुप्त की ।
प्रश्न 14. 'वक्रोक्तिः काव्यजीवितम् '
यह किस आचार्य का
सिद्धांत है ?
उत्तर - कुंतक
का ।
प्रश्न 15. 'तददोषी शब्दार्थों सगुणनलंकृती पुनः क्वापि '
यह कथन किस आचार्य
उत्तर- मम्मट का।
23 प्रश्न 16. अंगी करोतिभः काव्यं
शब्दार्थवनलंकृती ।
असौ न मन्यते
कस्मात् अनुस्याम् अनलूती ॥ यह किस आचार्य का कथन है ?
उत्तर - जयदेव
का ।
प्रश्न 17. 'जदपि सुजाति सुलच्छनी, सुवरन सरस सुवृत्त ।
भूपन बिनु न
विराजई , कविता वनिता
मित्त ।' यह कथन किस आचार्य का है ?
उत्तर - केशवदास
का ।
प्रश्न 18. 'अलंकार ज्यों पुरुष को हारादिक मन मानि ।
प्राणोदय आदिक
कथित अलंकार त्यों जानि ।' यह कथन किस आचार्य का है ?
उत्तर - कुलपति
मिश्र का ।
प्रश्न 19. 'वागामिव सम्पृक्तौवागर्थप्रतिपत्तये ।
जगतः पितरौवन्दे
पार्वती परमेश्वरौ । ' यह छंद किस कवि का है ?
उत्तर - कालिदास
का ।
प्रश्न 20 : ' गिरा अरथ जल वीचिसम कहियत भिन्न न भिन्न '
, यह कथन किस कवि
उत्तर -
गोस्वामी तुलसीदास का ।
प्रश्न 21. 'शब्दार्थों सहितौ काव्यम् ' यह कथन किस आचार्य का हैं ?
उत्तर -
आनंदवर्धन का ।
प्रश्न 22. 'नयनों की नीलम की घाटी, जिस रस धन से छा जाती है । वह कौंध कि जिससे अंतर की, शीतलता ठण्डक पाती है । यह छंद किस कवि का है ?
उत्तर - जयशंकर
प्रसाद का ।
प्रश्न 23. हृदय
सिंधु मति सीय समझाना । स्वाती सारद कहहि सुजाना ॥
जो बरसहिं वर
वारि विचारू।होहि कवित मुकुत्ता मनि चारु ॥ ये पंक्तियाँ किस कवि की हैं ? उत्तर - गोस्वामी तुलसीदासजी की ।
No comments:
Post a Comment