Wednesday, 5 May 2021

Ugc Net/Jrf kya hai..?

NTA UGC का NET EXAM क्या है?

 

 

 

उच्च शिक्षा और उसके बाद जब एक अभ्यार्थी किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का सपना देखता है, तो यह परीक्षा उसकी एक पहली पहल है। v

इस परीक्षा के उत्तीर्ण के बाद प्रतिभागी को यह अवसर मिल जाता है कि वह किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के खाली हुए प्रोफेसर के पद पर आवेदन कर सकते हैं अन्यथा नहीं।v

इस परीक्षा के माध्यम से प्रतिभागी की योग्यता को परखा जाता है।v

एक अभ्यार्थी देश के किसी भी कोने से इसका आवेदन कर सकते हैं और इस परीक्षा के लिए आनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है।v

यह परीक्षा UGC वर्ष में दो बार आयोजित करते है।v

(जून और दिसंबर के महीने में)।

यह परीक्षा पूर्णतः NTA (NATIONAL TESTING AGENCY) द्वारा ONLINE CONDUCT किया जाता है।

इस परीक्षा का न्युनतम योग्यता एम.ए. होता हैं (प्रथम वर्ष के बाद से आवेदन कर सकते है)।v

 

NET और JRF में अंतर क्या हैं-

कॉलेज या यूनिवर्सिटी में Assistant Professor के पद के लिए अभ्यार्थी को Ph.D करना भी जरुरी है।

UGC के इसी NET की परीक्षा में अच्छें अंक प्राप्त होने पर (टॉप रैंक में आने पर) अभ्यार्थी को Ph.D में उनके शोध कार्य को सही ढंग से करने के लिए UGC स्कॉलरशिप की सुविधा प्रदान करती हैं, जिसे JRF कहा जाता है।v

यह  JRF (Junior Research Fellowship) की स्कॉलरशिप टॉप रैंक में आने वाले लगभग 6% अभ्यार्थी को दिया जाता हैं और इसके नीचे के अंक प्राप्त अभ्यार्थी को केवल NET का प्रमाऩपत्र प्रदान किया जाता है।v

JRF के बाद अभ्यार्थी को किसी भी यूनिवर्सिटी में Ph.D के लिए admission लेना होता है, जिसके बाद उनकी स्कॉलरशिप शुरु हो जाती है।v

Ph.D करते करते भी अभ्यार्थी किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के रिक्त Assistant Professor पद के लिए आवेदन कर सकते है।v

 JRF की समयसीमा लगभग 5 की वर्ष होती है।v

 GENERAL अभ्यार्थियों के लिए 30 वर्षों तक यह JRF  की सुविधा होती है।  v

 OBC-NC, SC से संबंधित उम्मीदवार और महिला आवेदकों ने 5 साल तक की छूट दी जाती है।v

 

 समानताः-v

(नोटः NET या JRF होने पर कोई भी अभ्यार्थी किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के रिक्त Assistant Professor पद के लिए आवेदन कर सकते है)

 


No comments:

Post a Comment

HINDI UGC NET MCQ/PYQ PART 10

HINDI UGC NET MCQ/PYQ हिन्दी साहित्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी-- " ईरानी महाभारत काल से भारत को हिन्द कहने लगे थे .--पण्डित रामनरेश त्रिप...