NTA UGC का NET EXAM क्या है?
उच्च शिक्षा और उसके बाद जब एक अभ्यार्थी किसी कॉलेज या
यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का सपना देखता है, तो यह परीक्षा उसकी एक पहली पहल है। v
इस परीक्षा के उत्तीर्ण के बाद प्रतिभागी को यह अवसर मिल
जाता है कि वह किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के खाली हुए प्रोफेसर के पद पर आवेदन
कर सकते हैं अन्यथा नहीं।v
इस परीक्षा के माध्यम से प्रतिभागी की योग्यता को परखा जाता
है।v
एक अभ्यार्थी देश के किसी भी कोने से इसका आवेदन कर सकते
हैं और इस परीक्षा के लिए आनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है।v
यह परीक्षा UGC वर्ष में दो बार आयोजित करते है।v
(जून
और दिसंबर के महीने में)।
यह परीक्षा पूर्णतः NTA (NATIONAL TESTING AGENCY) द्वारा ONLINE
CONDUCT किया जाता है।
इस परीक्षा का न्युनतम योग्यता एम.ए. होता हैं (प्रथम वर्ष
के बाद से आवेदन कर सकते है)।v
NET और JRF में अंतर क्या हैं-
कॉलेज या यूनिवर्सिटी में Assistant Professor के पद
के लिए अभ्यार्थी को Ph.D करना भी जरुरी है।
UGC के इसी NET की परीक्षा में अच्छें अंक प्राप्त होने
पर (टॉप रैंक में आने पर) अभ्यार्थी को Ph.D में उनके शोध
कार्य को सही ढंग से करने के लिए UGC स्कॉलरशिप की सुविधा
प्रदान करती हैं, जिसे JRF कहा जाता
है।v
यह JRF (Junior Research Fellowship) की स्कॉलरशिप टॉप रैंक
में आने वाले लगभग 6% अभ्यार्थी को दिया जाता हैं और इसके
नीचे के अंक प्राप्त अभ्यार्थी को केवल NET का प्रमाऩपत्र
प्रदान किया जाता है।v
JRF के बाद अभ्यार्थी को किसी भी यूनिवर्सिटी में Ph.D के
लिए admission लेना होता है, जिसके बाद
उनकी स्कॉलरशिप शुरु हो जाती है।v
Ph.D करते करते भी अभ्यार्थी किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के रिक्त Assistant
Professor पद के लिए आवेदन कर सकते है।v
JRF की समयसीमा लगभग 5 की वर्ष होती है।v
GENERAL अभ्यार्थियों के लिए 30
वर्षों तक यह JRF की सुविधा होती है। v
OBC-NC, SC से संबंधित उम्मीदवार
और महिला आवेदकों ने 5 साल तक की छूट दी जाती है।v
समानताः-v
(नोटः
NET या JRF होने पर कोई भी अभ्यार्थी
किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के रिक्त Assistant Professor पद
के लिए आवेदन कर सकते है)
No comments:
Post a Comment