Saturday, 22 May 2021

 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द/class.6,7,8,9./10/imp/pyQ



जिसके पास कुछ न हो---अकिञ्चन

आगे बढ़कर स्वागत करना---अगवानी

पहले जन्म लेनेवाला--- अग्रज

जो वस्तु चलने वाली न हो---अचर

जो कुछ नहीं जानता हो---अज्ञानी

जिसके समान कोई दूसरा न हो---अद्वितीय

जिसके आने की कोई तिथि निश्चित न हो---अतिथि

जिसका शत्रु जन्मा न हो---आजातशतु

जो अभी तक न आया हो---अनागत

जो पीछे चलता हो---अनुचर

जो लाया न जा सके---अपरिमेय

जिसका कोई अर्थ न हो---अर्थहीन

जिसके माता-पिता न हो---अनाथ

प्रथ्वी और आकाश के बीच का स्थल---अन्तरिक्ष

जो बीत चुका हो---अतीत

जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके---अप्रमेय

जो पहले कभी न हुआ हो---अभूतपूर्व

जो कभी न मरे---अमर

पहाड़ का ऊपरी भाग---अधित्यका

जो चिन्ता के योग्य न हो---अचिन्तनीय

जो दिया जा सके---अदेय

जिसके समान कोई दूसरा न हो---अद्वितीय

छोटा भाई और छोटी बहन---अनुज और अनुजा

व्यर्थ खर्च करने वाला---अपव्ययी

जो इन्द्रियों द्वारा जाना न जा सके---अगोचर

आश्रय देनेवाला---आश्रयदाता

जिसका आदि और अन्त न हो---शाश्वत्

जो प्राप्त न हो सके---अप्राप्त

जिसकी आशा न की गयी हो---अप्रत्याशित

जो अपने मार्ग से भटक गया हो---मार्गभ्रमित

मान करनेवाली स्त्री---मानिनी

झूठ बोलनेवाला---मितहारी

मछली के समान जिसकी आँखें हों---मीनाक्षी

मरने की इच्छा रखनेवाला---मुमुक्ष

जो मृत्यु को जीत ले---मृणाल

जिसने यश प्राप्त किया हो---यशस्वी

खून से रँगा हुआ---रक्तरजित

जो बहुत अधिक बोलता हो---वाचाल

जिसके पास विद्या हो---विद्वान्

तारों भरी रात---विभावरी

जिसका विश्वास किया जा सके---विश्वसनीय

जो विश्व में प्रसिद्ध हो---विश्वविश्रुत

जो इन्द्रियों का दमन न कर सके---विषयासक्त

जो शक्तिशाली हो---शक्तिमान्

चाँदनी रात---शर्वरी

सौ वस्तुओं का संग्रह---शतक

जिसके सिर पर चन्द्रमा हो---शशिधर

एक ही जाति का पुरुष---सजातीय

अच्छा आचरण करनेवाला---सदाचारी

जो असत्य न बोले---सत्यवादी

एक ही समय में होनेवाला---समयसामयिक

जो सबको एक-सा देखता हो---समदर्शी

जो सर्वत्र व्याप्त हो--- सर्वव्यापी

जो सब कुछ जानता हो--- सर्वज्ञ

जो सबके उपयोग के लिए हो--- सार्वजनिक

जो हमेशा रहने वाला हो--- स्थायी

जो अपने ही नाम से प्रसिद्ध हो--- स्वनामधन्य

स्वयं का हित चाहने वाला--- स्वार्थी

जो अपने से उत्पन्न हो--- स्वयंभू

हरण कराया हुआ---हरित

मिठाई बनाकर बेचनेवाला व्यक्ति--- हलवाई

किसी काम में हाथ की निपुणता हरण कनरे बाला--- हस्तकौशल

भलाई चाहने की इच्छा--- हितैषिता

जो क्षमा पाने योग्य है--- क्षम्य

जहाँ पृथ्वी और आकाश मिलते दिखायी पड़ें---क्षितिज्

भोजन करने की इच्छा--- क्षुधा

भूख से पीड़ित--- क्षुधातुर

जो खेत से पैदा हो-- क्षेत्रज

खेत की रखवाली करनेवाला--- क्षेत्रपाल

तीन का समूह--- त्रिक

जिसमें तीन मात्राएँ हों--- त्रिमात्रिक

जो तीन लोकों का स्वामी हो--- त्रिवेणी

जो जाना जा सके--- ज्ञेय

जो जानता हो--- ज्ञाता

जो कल्पना से परे हो--- कल्पनातीत

इतिहास जाननेवाला--- इतिहासविद्

जिस पर मुक़द्धमा चल रहा हो--- अभियुक्त

महामूर्ख व्यक्ति--- जड़

आकाश में उड़ने वाला---खग

आकाश चुमने वाला--- गगनचुम्बी

जो कानून के विरुद्ध हो--- अवैध

जो वन्दना के योग्य न हो--- अवन्दनीय

जो पहले कभी न हुआ हो--- अपरिमेय

जिस स्त्री की शादी न हुई हो--- अविवाहिता

उपकार करने वाला--- उपकारी

एक ही व्यक्ति का अधिकार--- एकाधिकार

जो कलपना से परे हो--- कल्पनातीत

जो पथ कांटों से भरा हो--- कण्टकाकीर्ण

अच्छे कुल में जन्म लेनेवाला--- कुलीन

दुराचारिणी स्त्री--- कुलटा

किये गए को माननेवाला--- कृतज्ञ

किये हुए को न मानेवाला--- कृतघ्न

जो मोल लिया हुआ हो--- क्रीत

जिसके हाथ में चक्र हो--- चक्रपाणि

सारी पृथ्वी का राज--- चक्रवर्ती

जो वस्तु एक ही स्थान पर न हो---चल

जिसके चार पैर हों--- चौपाया

जहाँ से अनेक मार्ग चारों ओर जाते हों--- चौराहा

जिसका जन्म जल में हुआ हो--- जलज्

जानने की इच्छा रखने वाला--- जिज्ञासु

जो इन्द्रियों को वश में कर ले--- जितेन्द्रिय

जो तर्क करता हो--- तार्किक

गोद लिया हुआ--- दत्तक

पति-पत्नी का युगल ( जोड़ा )--- दम्पत्ति

जो दोबारा जन्म लेता हो--- द्विज्

जीने की इच्छा रखने वाला--- जिजीविषु

जो पूछने योग्य हो--- जिज्ञास्य

जो देवताओं के योग्य हो--- दिव्य

जिसका दमन करना बहुत कठिन हो---दुर्दम्य

कठिनाई से जानने योग्य धन देनेवाली---दुर्बोधगम्य

जो नाश को प्राप्त करनेवाला हो--- नश्वर

जो किसी से न डरे---निडर

जिसके मन में दया न हो---निर्दय

जो निन्दा के योग्य हो---निन्दनीय

जो भयभीत न होता हो---निर्भीक

जिस स्त्री के पुत्र न पैदा होता हो---निपूती

जिसका आकार न हो---निराकार

देश से बाहर माल भेजना---निर्यात

जिसका कोई अर्थ न हो---निरर्थक

जिसे अक्षर ज्ञान न हो---निरक्षर

जिसका कोई आधार न हो---निराधार

जो चिन्ता से रहित हो---निशीथ

जिस शिक्षा के लिए कोई शुल्क न दिया जाए---निः शुल्क

जिसको किसी प्रकार का लोभ न हो--- निःर्लोभी

पास में निवास करनेवाला--- पड़ोसी

जो दुःख सुख से परे हो--- परमहंस

दूसरे की बुराई खोजनेवाला--- परछिद्रान्वेषी

जिसके पार देखा जा सके--- पारदर्शी

दोपहार के पहले का समय--- पूर्वान्ह

उपकार के बदले किया गया कार्य--- प्रत्युपकार

जिसके विषय में मतभेद न हो--- मतैक्य

जो शराब पीता हो--- मद्यप

मन पसन्द अथवा नामांकित--- मनोनीत

जो मर्यादा के अनुरूप हो--- मर्यादित

जो मृत्यु के समीप हो--- मरणासन्न

शीत ऋतु की वर्षा--- महावट

जो मांस खाता हो--- मांसाहारी

No comments:

Post a Comment

HINDI UGC NET MCQ/PYQ PART 10

HINDI UGC NET MCQ/PYQ हिन्दी साहित्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी-- " ईरानी महाभारत काल से भारत को हिन्द कहने लगे थे .--पण्डित रामनरेश त्रिप...