Hindi Shahitya BEST MCQ 100 UGC NET JRF
हिंदी की पहली
कहानी लेखिका का नाम क्या है ?
उत्तर- बंग महिला।
प्रश्न- प्रेमचंद
के किस उपन्यास का पात्र सूरदास है ?
उत्तर रंगभूमि।
प्रश्न- सिद्धों
ने किस भाषा शैली की रचनाएं की है ?
उत्तर- संध्या भाषा।
प्रश्न- डॉ
रामकुमार वर्मा ने संधि काल का समय माना है ?
उत्तर 750
से 1000
प्रश्न- गर्दिश
के दिन आत्मकथा के लेखक कौन है ?
उत्तर कमलेश्वर।
हिन्दी का आदि
कवि' किसे माना जाता है?
– स्वयंभू
हिन्दी का प्रथम
उपन्यास कौनसा है?
–परीक्षा गुरू (श्रीनिवास दास)
हिन्दी का प्रथम
एकांकी कौनसा है?
–एक घूँट
हिन्दी का प्रथम
पात्र कौनसा है?
–उदंत मार्तण्ड
हिन्दी की प्रथम
पत्रिका कौनसी है?
–संवाद कौमुदी
हिन्दी के प्रथम
गद्यकारकौन है?
–लल्लूलाल
हिन्दी के
सर्वप्रथम गीत लेखक कौन है?
–विधापति
हिन्दी के
सर्वप्रथम दैनिक समाचार-पत्र कौनसा है?
–सुधावर्षण
हिन्दी के
सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम क्या है?
–उतण्ड मार्तण्ड
अपभ्रंश का
वाल्मीकि’ किसे कहा जाता है?
–स्वयंभू को
अपभ्रंश भाषा के
प्रथम व्याकरणाचार्य कौन थे?
–हेमचन्द्र
अपभ्रंश में
कृष्ण काव्य के प्रणेता कौन हैं?
–पुष्पदन्त
अवधी भाषा के
सर्वाधिक लोकप्रिय महाकाव्य का नाम क्या है?
–रामचरितमानस
अशोक के फूल
(निबंध सग्रह) के रचनाकार हैं?
–हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
अष्टछाप के
सर्वश्रेष्ठ भक्त कवि कौन हैं?
–सूरदास
आचार्य रामचन्द्र
शुक्ल ने ‘त्रिवेणी’ में किन तीन
महाकवियों की समीक्षाएँ प्रस्तुत की हैं?
– सूर, तुलसी, जायसी
'आत्मजयी' के रचयिता कौन
हैं?
–कुँवर नारायण
'आत्मनिर्भरता' (निबंध) के रचनाकार कौन हैं?
–बालकृष्ण भट्ट
कठिन काव्य का
प्रेत' किस कवि को कहा जाता हैं?
–केशवदास को
कथा सम्राट किसे
कहा जाता है?
–प्रेमचंद
कबीरदास की भाषा
क्या थी?
–सधुक्कड़ी
कलम का सिपाही
किसे कहा जाता है?
–मुंशी प्रेमचंद
कस्तूरी कुंडल
बसै' किसकी आत्मकथा है?
–मैत्रेयी पुष्पा की
कादंबरी के लेखक
कौन हैं?
–बाणभट्ट
कामायनी किस
प्रकार का ग्रंथ है?
–महाकाव्य
किस इतिहासकार ने
सर्वप्रथम रीतिकालीन कवियों के सर्वाधिक परिचयात्मक विवरण दिए हैं?
–मिश्रबन्धु
किस काल को
स्वर्णकाल कहा जाता है?
–भक्ति काल
किस छायावादी कवि
ने संवाद शैली का सर्वाधिक उपयोग किया है?
–जयशंकर प्रसाद
ले चल मुझे
भुलावा देकर, मेरे नाविक
धीरे-धीरे।
इस पंक्ति के
रचयिता कौन हैं?
–जयशंकर प्रसाद
लोग हैं लागि
कवित्त बनावत, मोहिं तो मेरे
कवित्त बनावत। इस पंक्ति के रचयिता कौन हैं?
–घनानन्द
'वही मनुष्य है जो
मनुष्य के लिए मरे' के रचयिता कौन है?
–मैथली शरण गुप्त
वीरगाथा काल के
सर्वश्रेष्ठ कवि कौन माने जाते हैं?
–चन्दबरदाई
वीरों का कैसा हो
वसंत कविता के रचयिता कौन हैं?
– सुभद्रा कुमारी
चौहान
व्यवस्थाप्रियता
और विद्रोह का विलक्षण संयोग किस प्रयोगवादी कवि में सबसे अधिक मिलता है?
–अज्ञेय में
'शिव शंभु के
चिट्ठे' से संबंधित
रचनाकार कौन हैं?
–बाल मुकुन्द
गुप्त
'शिवा बावनी'
के रचनाकार कौन हैं?
–भूषण
श्रद्धा' किस कृति की नायिका कौन है?
–कामायनी
संविधान की आठवीं
अनुसूची के अनुसार कितनी भाषाओं को राजभाषा के रूप में सांविधानिक मान्यता प्राप्त
हैं?
–22 भाषाएं
संविधान की आठवीं
अनुसूची में शामिल की गई चार नई भाषाएँ कौनसी हैं?
–संथाली, मैथिली,बोडो और डोगरी
संविधान के किस
अनुच्छेद के अनुसार हिन्दी भारत की राजभाषा है?
–अनुच्छेद 343
(1)
'संसद से सड़क तक'
(काव्य) के रचनाकार कौन
हैं?
–सुदामा पांडेय 'धूमिल'
संस्कृति के चार
अध्याय' किसकी रचना है?
–रामधारी सिंह 'दिनकर'
सखि वे मुझसे कह
कर जाते। इस पंक्तियों के रचयिता कौन हैं?
–मैथली शरण गुप्त
सबसे पहले अपनी
आत्मकथा हिंदी में किसने लिखी?
– राजेन्द्र प्रसाद
सर्वप्रथम किस
आलोचक ने अपने किस ग्रंथ में देव बड़े हैं कि बिहारी विवाद को जन्म दिया?
– मिश्रबंधु :
हिन्दी नवरत्न
सुरदर्शन झील का
पुर्नोद्धार किसने कराया?
– स्कंधगुप्त ने
'सुहाग के नूपुर'
के रचयिता कौन हैं?
– अमृत लाल नागर
सूरदास के गुरु
कौन थे? – बल्लभाचार्य
निम्न में से किस
विद्वान ने प्राकृत को मिली तथा संस्कृत को कठोर कहां है ?
उत्तर राजशेखर।
अपभ्रंश में राम
काव्य के प्रथम कवि है ?
उत्तर स्वयंभू।
हिंदी में हिंदी
साहित्य का इतिहास सबसे पहले किसने लिखा ?
उत्तर शिव सिंह
सिंगर।
हिंदी साहित्य का
आधा इतिहास किसने लिखा है ?
उत्तर सुमन राजे।
रीतिकाल को
अंधकार काल किसने कहा है ?
उत्तर त्रिलोचन।
हिंदी साहित्य का
संक्षिप्त इतिहास के लेखक हैं ?
उत्तर विश्वनाथ
त्रिपाठी।
No comments:
Post a Comment