Thursday, 27 May 2021

50 Best हिंदी साहित्य के महत्वपूर्ण प्रश्नः—UGC/NET JRF/PYQ/MCQ

 

 

Ø राहुल सांकृत्यायन ने हिंदी का पहला कवि माना है ।

Ø सरहपाद

Ø रघुबीर सहाय की किस कृति को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला ?

Ø लोग भूल गए है

Ø हिंदी साहित्य का जातीय कवि किसे माना गया है ?

Ø गोस्वामी तुलसीदास को ।

Ø आचार्य शुक्ल के अनुसार रामभक्ति में रसिक सम्प्रदाय के प्रर्वतक किसे माना जाता है ?

Ø अयोध्या के रामचरण दास को

Ø डॉ. भगवती प्रसाद सिह ने रसिक सम्प्रदाय के प्रर्वतक किसे माना है ।

Ø स्वामी अग्रदास को

Ø तुलसीदास से पूर्व राम कथा के अन्तर्गत ' पृथ्वीराज रासो में किसके अवतार का वर्णन है ?

Ø राम के दशावतार का वर्णन ।

Ø हिन्दी में रामभक्ति साहित्य सम्बन्धी प्रथम काव्य रचना कौनसी है

Ø रामरक्षा स्खोत ।

Ø केशवदास के रामचन्द्रिका के कथानक का आधार क्या है ?

Ø वाल्मीकि रामायण

Ø कृष्ण भक्ति को शास्त्रीय आधार प्रदान करने का प्रयत्न किसने किया था ?

Ø जीव गोस्वामी ने

Ø विद्यापति को ' शुध्द श्रृंगारी कवि किसने माना है ?

Ø आचार्य रामचन्द्र शुक्ल और डॉ . रामकुमार वर्मा ने

Ø आचार्य शुक्ल ने सूरदास को किनकी परम्परा से जोडा है ?

Ø जयदेव, चंडिदास, और विद्यापति की परम्परा से ।

Ø आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने सूरदास को क्या नाम दिया है ।

Ø जीवनोत्सव का कवि

Ø वल्लभाचार्य की कृति  

Ø अणुभाष्य में

Ø मुक्ति की कामना व मुक्ति का स्थान किस सम्प्रदाय में नहीं है ?

Ø राधावल्लभीय सम्प्रदाय में ।

Ø कृष्ण भक्ति काव्य में किस अभिव्यक्ति का प्रथम प्रयास हुआ ?

Ø सगुण भक्ति आन्दोलन की काव्यात्मक अभिव्यक्ति का ।

Ø वार्ता साहित्य के लिए कौनसा सम्प्रदाय प्रसिद्ध है ।

Ø वल्लभाचार्य सम्प्रदाय ।

Ø सूरदास की रामकथा किस से प्रभावित है ।

Ø वाल्मीकि रामायण से ।

Ø हिन्दी साहित्य में सूरदास द्वारा किसका समावेश हुआ ?

Ø भ्रमरगीत काव्य परम्परा ' का समावेश ।

Ø सूरसागर काव्य को महाकाव्य की श्रेणी में क्यों नही माना जाता है ।

Ø क्योंकि इस काव्य में कथा संगठन और वर्णन शैली अव्यवस्थित है ।

Ø अष्टछाप के कवियों में सर्वाधिक काव्यशास्त्रीय कवि कौन थे ?

Ø कवि नन्ददास ।

Ø सूरदास ने कितने भ्रमरगीत की रचना की तथा सूरदास का प्रथम भ्रमरगीत किस में वर्णित है ?

Ø सूरदास ने तीन भ्रमरगीत की रचना की , तथा उनकी प्रथम रचना दोहा व चोपाई में वर्णित है ।

Ø किसके भ्रमरगीत को श्रीमद्धभागवत का अनुवाद कहा जा सकता है ?

Ø सूरदास के भ्रमरगीत को ।

Ø गोस्वामी तुलसीदास की किस कृति में भ्रमतगीत का निर्वाह हुआ है ?

Ø कृष्णगीतावली मे राधा कृष्ण तथा गोपियों को

Ø आधुनिक युग के भमरगीत परम्परा मे कौन अग्रणी है ।

Ø श्री भारतेन्दु हरिचन्द्र ।

Ø भ्रमरगीत परम्परा के विकास को पूर्ण समृद्धि कौन प्रदान करता है ?

Ø जगन्नाथ दास रत्नाकर की कृति ' उद्वव -शतक द्वारा भ्रमरगीत परम्परा को समृद्धि प्राप्त हुई ।

Ø सूरदास के बाद वात्सल्य का सर्वश्रेष्ट चित्रण करने वाले कवि कौन थे ?

Ø भक्त कवि परमानन्द दास

Ø सूरसारावली को किसका सार माना जाता है ।

Ø सूरसागर का

Ø भक्तिकाल को सबसे पहले किसने हिन्दी साहित्य का " स्वर्ण युग कहा ?

Ø जार्ज ग्रियर्सन ने

Ø रीतिकाल में रीति परम्परा के अंतिम प्रसिद्ध कवि कौन माने जाते है ?

Ø प्रसिद्ध कवि पद्माकर ।   

Ø पद्माकर को कौनसी पदवी प्राप्त थी ?

Ø कविराज शिरोमणि की पदवी ।

Ø हिन्दी के सर्वप्रथम लक्षण ग्रन्धकार किसे माना गया है ?

Ø आचार्य केशवदास को ।

Ø रीतिकाल का प्रमुख विषय व काव्यरूप क्या माना गया है ।

Ø प्रमुख विषय श्रृंगार विषय व काव्यरूप - मुक्तक काव्यरूप को माना गया है ।

Ø केशवदास कृत कविप्रिया का उद्देश्य क्या है ?

Ø सामान्य पाठको को काव्यशास्त्र की शिक्षा देना ।

Ø कविवर देव की सर्वप्रथम रचना कौनसी है ?

Ø शकविवर

Ø देव की सर्वप्रथम रचना

Ø भावविलास है ।

Ø मतिराम ग्रंथावली की आलोचनात्मक भूमिका किसने लिखी है ।

Ø आचार्य कृष्णबिहारी मिश्र ने

Ø हरिचरणदास ने बिहारी सतसई की टीका किस नाम से लिखी है ?

Ø हरिप्रकाश टीका के नाम से ।

Ø रीतिकाल को रीतिकाव्य किसने कहा है ?

Ø डॉ. जार्ज ग्रियर्सन ने ।

Ø रीतिकाल के आचार्यों ने नायिका भेद ग्रन्थों की रचना किस आधार पर की है ?

Ø भानु दत की रचना रस मंजरी के आधार पर ।

No comments:

Post a Comment

HINDI UGC NET MCQ/PYQ PART 10

HINDI UGC NET MCQ/PYQ हिन्दी साहित्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी-- " ईरानी महाभारत काल से भारत को हिन्द कहने लगे थे .--पण्डित रामनरेश त्रिप...