हिंदी साहित्य के
महत्वपूर्ण (कवि) प्रश्नः—UGC/NET JRF/PYQ/MCQ
Ø नवगीत कविता आंदोलन का प्रवर्तक
Ø राजेंद्रप्रसाद सिंह
Ø गोद लिए हुलसी फिरे तुलसी सो सुत होय, पंक्ति किसकी है ?
Ø रहीम
Ø ज्ञान भक्ति का विसद विवेचन रामचरितमानस के किस कांड में है
।
Ø उत्तर कांड
Ø तुलसी की भक्ति किस प्रकार की हे ?
Ø दास्य भाव
Ø वृंदावन में मीरा बाई जी की भेंट किस कृष्ण भक्त से हुई ?
Ø राजीव गोस्वामी
Ø तुलसीदास ने सबसे पहले रामचरितमानस किसको सुनाया ?
Ø रसखान
Ø सर्वाधिक तर्कशील गोपिया किस कवि की है ?
Ø नन्ददास
Ø सूरदास ने कृष्ण के किस रूप का चित्रण किया ?
Ø लोकरंजक
Ø इन मुसलमान हरिजन पै कोटिन हिन्दू वारिए , भारतेंदु जी ने यह पंक्ति किस कवि के लिए
की ?
Ø रसखान
Ø सूरसागर का काव्य रूप क्या है ?
Ø प्रबन्ध काव्य
Ø मोरपखा सिर ऊपर राखिहो गूज की माल गरे पहिरोगी, यह पंक्ति किस कवि की हे ?
Ø रसखान
Ø नरसिंह ' को
ईशवर का प्रमुख अवतार मानने वाले आचार्य कोन थे ?
Ø विष्णु स्वामी
Ø डॉ. नगेन्द्र ने प्रेमाख्यानक काव्य परम्परा का पहला ग्रन्थ
किसे माना है ?
Ø हंसावली
Ø हिंदी में कृष्ण को काव्य का विषय बनाने का श्रेय सर्वप्रथम
किस कवि को हे ?
Ø विद्यापति
Ø सूरदास की भक्ति पद्धति का मेरुदण्ड पुस्टीमार्ग ही हेयह
कथन किसका हे ?
Ø रामचंद्र शुक्ल
Ø नन्ददास की किस कृति पर जड़िया कवि की उपाधि मिली ??
Ø रासपंचाध्यायी
Ø किस आलोचक के मतानुसार साधारणीकरण कवि भावना का होता है ?
Ø नगेंद्र
Ø अभिधा , भावकत्व और भोग काव्य के तीन व्यापार किस आचार्य ने माने
हैं ?
Ø भट्टनायक ने
Ø अलंकार संप्रदाय के प्रतिष्ठापक आचार्य है ?
Ø भामह
Ø भरत मुनि ने कितने अलंकारों का उल्लेख किया है ।
Ø 4 १. उपमा २.रूपक ३. दीपक ४ - यमक अलंकार
Ø दण्डी ने गुणों की संख्या कितनी मानी है ?
Ø 10
Ø आचार्य भोज ने अनुसार गुणों की संख्या है ?
Ø 24
Ø वामन ने गुणों की संख्या मानी है ?
Ø 20
Ø भामह तथा आनंद वर्धन ने गुणों के भेद माने है ?
Ø 3
Ø गुणों के प्रमुख भेद है ?
Ø माधुर्य १ औज ३. प्रसाद
Ø वृत्ति का सर्वप्रथम वर्णन किस ग्रंथ में मिलता है ?
Ø नाट्यशास्त्र में
Ø काव्य दोषो का सर्वप्रथम निरुपण किस ग्रंथ में मिलता है ।
Ø भारत कृत नाट्यशास्त्र में
Ø दण्डी ने कितने काव्य हेतु माने है ?
Ø 1.नैसर्गिकी प्रतिभा 2.निर्मल शास्त्र ज्ञान 3.अमंद अभियोग
[ अभ्यास ]
Ø भरत मुनि आठ रसों के प्रतिष्ठापक है वे रस शांत रस के
प्रतिष्ठापक है ?
Ø उद्धट
Ø वे रस भक्तिरस के प्रतिष्ठापक कौन माने जाते है ।
Ø रूपगोस्वामी
Ø अवधी भाषा का प्रथम महाकाव्य कौन सा ग्रंथ है
Ø पद्यावत
Ø कुकुरमुता कविता में गुलाब किसका प्रतीक है ?
Ø पूजीपति का
Ø मुक्त करो नारी को मानव । चिर बन्दिनी नारी को पक्ति किस
कृति से ली गई है ।
Ø युगवाणी '
Ø कामायनी में कुल कितने सर्ग है "
Ø 15
Ø राग दरबारी के लेखक कोन है
Ø श्रीलाल शुक्ल
Ø हरेड वाणी के रचयिता है
Ø दादूदयाल
No comments:
Post a Comment