Thursday, 27 May 2021

100 बैस्ट MCQ/ प्रश्न/हिंदी साहित्य के इतिहास के UGC//NET JRF// PYQ/HINDI 

 

 

Ø रीतिकालीन कवियों का छंद निरूपण किससे प्रभावित है ?  

Ø कवियों का छेद निरूपण ' वृत रत्नाकर से प्रभावित है ।  

Ø भूषण को कवि भूषण की उपाधि किसने दी थी ?

Ø कवि रूद्र सिंह सोलंकी ने ।

Ø मुंशी प्रेमचंद को कबीर के बाद हिन्दी का सबसे बड़ा व्यगंकार किसने माना है ?

Ø डॉ. रामविलास शर्मा ने ।

Ø हिन्दी में प्रेमचंद की पहली कहानी कौनसी है ?

Ø सौत

Ø आधुनिक हिन्दी कहानी की जन्मदात्री पत्रिकाएँ कौनसी है ?

Ø सरस्वती, सुदर्शन, और इन्दु पत्रिकाएँ ।

Ø हिन्दी की पहली वैज्ञानिक कहानी कौनसी है ?

Ø चन्द्रलोक की यात्रा

Ø मोहन राकेश ने अपनी कहानियों में किसकी स्थिति को समेटा है ।

Ø भारत -विभाजन की मन स्थिति

Ø हिन्दी साहित्य में आख्यायिका शैली का प्रथम उपन्यास कौनसा है ?

Ø श्यामा स्वप्न उपन्यास । |

Ø कारवाँ एकांकी संग्रह कब प्रकाशित हुआ तथा इसमे कितने एकांकी संकलित है ।

Ø यह एकांकी संग्रह 1935 में प्रकाशित हुआ तथा इसमें 5 एकांकी संकलित है -श्यामा , एक साम्यहीन साम्यवादी , तान , प्रतिमा का विवाह लाटरी ।

Ø भारतेन्दु युगीन निबंधों में किसकी प्रधानता है ।

Ø आत्मीयता की प्रधानता ।

Ø बालकृष्ण भट्ट ने निबंध ' हिन्दी प्रदीप ' पत्रिका में किस शैली में लिखे है ।

Ø व्याख्यात्मक एवं विचारात्मक शैली में ।

Ø प्रेमचन्द के उपन्यास ' रंगभूमि का संपादन किया ? जैनेन्द्र ने  

Ø हिंदी यात्रा साहित्य का जनक ?

Ø राहुल सांकृत्यायन

Ø हजारी प्रसाद द्विवेदी के उपन्यासों का प्रमुख स्वर है ?

Ø मानवतावाद

Ø चन्द्रकांता संतति उपन्यास कितने भागों में है ।

Ø 4 भाग

Ø जैनेन्द्र का लघु उपन्यास ?

Ø मुक्तिबोध ( साहित्य अकादमी पुरस्कार )

Ø जैनेन्द्र का ऋषभचरण जैन के सहलेखन में लिखित उपन्यास ?

Ø तपोभूमि

Ø पाप और पुन्य की समस्या पर आधारित भगवती चरण वर्मा का उपन्यास ?

Ø चित्रलेखा

Ø तीन पीढ़ियों की कथा को समेटे हुए भगवतीचरण वर्मा का उपन्यास ?

Ø भूले बिसरे चित्र

Ø टेढ़े मेढ़ें रास्ते किस कोटि का उपन्यास है ? राजनैतिक

Ø आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का साहित्य नामक प्रथम निबंध कब प्रकाशित हुआ ?

Ø सन् 1904 में सरस्वती पत्रिका में ।

Ø विचार विधी 1930 के बाद किस नाम से प्रकाशित हुआ था ?

Ø चिंतामणि भाग एक एव दो के नाम से -भाषा और शैली की दृष्टि से किसे कलात्मक निबंध का जन्म दाता कहा जाता है ?

Ø आचार्य रामचन्द्र शुक्ल को ।

Ø हिन्दी के हास्य व्यंगात्मक निबंधकारो में सर्वश्रेष्ट कौन है ?

Ø कवि हरिशंकर परसाई ।

Ø हिन्दी का प्रथम अनूदित नाटक कौनसा है ?

Ø हिन्दी रंगमंच के जन्मदाता कौन है ?

Ø भारतेन्दु हरिशचन्द्र ।

Ø हिन्दी का पहला अभिनीत नाटक कौनसा है ?

Ø जानकी मंगल ।

Ø देसी रियासतों के कुचक्रो के जीवन की झाँकी किस नाटक में व्यक्त की है ।

Ø भारतेन्दु के " विषस्य विषमौषधम " नाटक में ।

Ø प्रसाद जी की प्रथम नाटक रचना कौनसी है ?

Ø राज्यश्री ( 1915 ) मे ।

Ø लक्ष्मीनारायण मिश्र ने अपने नाटकों में का विषय किसको बनाया है ?

Ø नारी समस्या को ।

Ø मोहन राकेश ने हिन्दी नाटकों में किस युग का आरम्भ किया ?

Ø हिन्दी नाटकों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाकर एक नये युग का आरम्भ किया ।

Ø हिन्दी का प्रथम मौलिक नाटक कौनसा है ?

Ø आनन्द रघुनंदन ( 1833-45 )

Ø हिन्दी में समस्या नाटकों कस जन्मदाता किसे माना जाता है ?

Ø लक्ष्मीनारायण मिश्र को ।  

Ø औरंगजेब की आखिरी रात ' नाटक के लेखक कौन है ?

Ø डॉ. रामकुमार वर्मा का ।

Ø सेठ गोविन्ददास ने किन विषयो पर एकांकी की रचना की थी ?

Ø सामाजिक, राजनीतिक एवं सामयिक विषयो पर

Ø जगदीश चन्द्र माधुर ने एकांकीयों में किस पर प्रहार किया ?

Ø सामाजिक विषमताओं, बाह्य आडम्बरो, एवं दुर्बल नैतिक मान्यताओं पर प्रहार किया ।

Ø गिरिजाकुमार माथुर के एकांकी को किन वर्गों में रखा गया है ?

Ø ऐतिहासिक , प्रतीकात्मक और सांस्कृतिक वर्गों में

Ø चतुरसेन शास्त्री ने अपनी एकांकि में इतिहास के उज्जवल पक्ष को प्रस्तुत करते हुए किस महत्व को प्रतिपादित किया है  त्याग एवं बलिदान के महत्व को प्रतिपादित किया है ।

Ø आधुनिक चेतना से सम्पृक्त प्रमुख एकांकिकार कौन -कौनसे है ?

Ø डॉ. जयलाल नलिन, विष्णु प्रभाकर, डॉ. लक्ष्मीनारायण लाल, विनोद रस्तोगी, सत्येंद्र शरत आदि ।

Ø हिन्दी का प्रथम रेडियो नाटक कोनसा है ?

Ø राधा कृष्ण नाटक

Ø डॉ. हजारी प्रसाद ने हिन्दी का प्रथम उपन्यास किसे माना है ?

Ø भारतेन्दु द्वारा रचित ' पूर्ण प्रकाश " और चन्द्रप्रभा " उपन्यास को प्रथम माना है ।

Ø सौ सुजान एक सुजान नामक उपन्यास में किसका वर्णन किया गया है ?

Ø नितिपरक एवं उपदेशात्मकता का वर्णन

Ø देवकीनन्दन खत्री के " भूतनाथ ' उपन्यास को किसने पूरा किया ?

Ø उनके पुत्र दुर्गाप्रसाद खत्री ने ।

Ø तुलसीदास के जीवन पर अमृतलाल नागर द्वारा लिखित उपन्यास ?

Ø 'मानस का हंस '

Ø भारत का गोर्की कहा जाता है ?

Ø अमरकांत को

Ø यशपाल का विभाजन पर आधारित उपन्यास ?

Ø झूठा सच ( 2 भाग : 1. वतन और देश -1958,2- देश का भविष्य - 1960 )

Ø ' झूठा सच ' उपन्यास के किस भाग में शरणार्थी समस्या है ?

Ø दुसरे भाग में

Ø आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने त्रिवेणी में किन तीन महाकवियों की समीक्षाएँ प्रस्तुत की हैं ?

Ø तुलसी,सूर,जायसी

Ø आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के अनुसार इनमें एक ऐसा कवि है, जिसका ' वियोग वर्णन , वियोग वर्णन के लिए ही है , परिस्थिति के अनुरोध से नहीं ?

Ø कबीर

Ø रीतिकाल में राम काव्य की रचना किसने की ?

Ø सेनापति ने

Ø भारतेंदु युग में प्रकृति चित्रण करने वाले कवि है ?

Ø ठाकुर जगर्मोहन

Ø दिवेदी युग में प्रकृति चित्रण करने वाले कवि है ?

Ø श्रीधर पाठक

Ø भारतेंदु के गुरु थे ?

Ø राजा शिव प्रसाद सितारे हिन्द

Ø भारतेंदु के काव्य गुरु थे ?

Ø पंडित लोकनाथ

Ø सुकवि की उपाधि प्राप्त थी ?

Ø अम्बिकादत्त व्यास

Ø छायावाद का प्रवर्तन किया ?

Ø मुकुटधर पाण्डेय ने

Ø सुमित्रानंदन पंत का मूल नाम था ?

Ø गोसाई दत्त

Ø प्रेम और सौदर्य का कवि कहा जाता है ।

Ø जयशंकर प्रसाद को

Ø त्रिधारा में रचना है ?  

Ø सुभद्राकुमारी चौहान

Ø नंददुलारे वाजपेयी ने छायावाद का जनक माना है ?

Ø सुमित्रानंदन पंत को

Ø छायावाद का ब्रहा, कहा जाता है ।

Ø प्रसाद को

Ø छायावाद का विष्णु कहा जाता है ?

Ø पंत को

Ø छायावाद का महेश ( शिव ) , कहा जाता है ?

Ø निराला को

Ø छायावाद की शक्ति कही जाती है ?

Ø महादेवी वर्मा

Ø पंत की काव्य यात्रा के तीन सोपान है ?

Ø छायावादी , प्रगतिवादी , अध्यात्मवादी

No comments:

Post a Comment

HINDI UGC NET MCQ/PYQ PART 10

HINDI UGC NET MCQ/PYQ हिन्दी साहित्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी-- " ईरानी महाभारत काल से भारत को हिन्द कहने लगे थे .--पण्डित रामनरेश त्रिप...