Wednesday, 12 May 2021

UGC/NET/HINDI/MCQ/PYQ/ हिंदी साहित्य..

बैतालपच्चीसी के रचनाकार कौन हैं? – सूरतिमिश्र..

बैर क्रोध का अचार या मुरब्बा है,इसपंक्तिकेरचयिताकौनहैं? – रामचन्द्रशुक्ल..

भक्तमाल भक्तिकाल के कवियों की प्राथमिक जानकारी देता है, इसकेरचयिताकौनथे? – नाभादास..

भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है? – कालिदास को

हिंदी की पहली कहानी लेखिका का नाम क्या है?--बंगमहिला

भारत के किस प्रान्त में कों कणीभाषा बोली जाती है? – महाराष्ट्र तथा गोवा

भारत के प्रथम राष्ट्र कवि कौन हैं? – मैथिलीशरण गुप्त

भारतभारती केरचनाकार कौन हैं? – मैथिलीशरणगुप्त

कबीर की भाषा को सधुकड़ी किसने कहा है?--रामचंद्रशुक्ल

भारत में संस्कृत माँ है,हिन्दी बहूरानी और अंग्रेजी नौकरानी किस महापुरूष के अनमोल वचन है? – डॉ. कामिलबुल्के

भारत में सबसे अधिक बोला जाने वाला भाषायी समूह क्या है? – इण्डो-आर्यन

आदिकाल साहित्य का प्रमुख रस है?---वीर

भारत में सर्वाधिक लोगों द्वारा कौन सी भाषा बोली जाती है? – हिन्दी (देवनागरीलिपि)

सिद्धों ने किस भाषाशैली की रचनाएं की है?---संधा

डॉ रामकुमार वर्मा ने संधिकाल का समय माना है?---750 से 1000

अपभ्रंश में राम काव्य के प्रथम कवि है---स्वयंभू

भारतीय संविधान में हिन्दी को क्या कहा गया है? – राजभाषा

भारतेन्दु कृत ‘भारतदुर्दशा’ किस साहित्य रूप का हिस्सा है? – नाटकसाहित्य

भाषा के सम्बन्ध में ‘हिन्दी’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया? – अमीरख़ुसरो

'भिक्षुक' (कविता) के रचयिता कौन हैं? – निराला

प्रेमचंद के किस उपन्यास का पात्र सूरदास है?---रंगभूमि

भूषण का कौन सा लक्षण ग्रंथ है? – शिवराज भूषण

भूषण की कविता का प्रधान स्वर क्या है? – प्रशस्तिपरक

मंदिर बनाने की कला का जन्म किस काल में हुआ? – गुप्तकालमें

'मजदूरी और प्रेम' (निबंध) के रचनाकार कौन हैं? – रामचन्द्रशुक्ल

मध्यप्रदेश के किस जिले को देश का प्रथम हिन्दी साक्षर जिलाघोषित किया गया है? – नरसिंहपुरको

मनुष्य के आचरण के प्रवर्तक भाव या मनोविका रही होते हैं , बुद्धि हीं ।यह कथन किस का है? – रामचन्द्र शुक्लका

मनुष्यता का विपरीतार्थक क्या है? – बर्बरता

मनुष्यत्व की सामान्य भावना को आगे करके निम्नश्रेणी की जनता में आत्मगौरव का भाव जगाने वाले सर्वश्रेष्ठ कवि कौन थे? – कबीर

मसि कागद छुयो नहीं,कलम गही नहिं हाथ..इस पंक्ति के रचयिता कौन हैं?– कबीरदास

महादेवी वर्मा को किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला? – यामा मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ में देना तुम फ़ेंक मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जावें वीर अनेकइस पंक्ति के रचयिता कौन हैं – माखनलालचतुर्वेदी

गर्दिश के दिन आत्मकथा के लेखक कौन है?--कमलेश्वर

'मैथिल कोकिल' किसे कहा जाता है? – विद्यापति

पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक माने जाते हैं?--विट्ठलनाथ

मैलाआँचल उपन्यास के लेखक कौन हैं? – फणीश्वरनाथ ‘रेणु’

'यामा' के रचयिता कौन है? – महादेवीवर्मा

'रंगभूमि' (उपन्यास) केरचनाकारकौनहैं? – प्रेमचंद

रक्त है? या है नसों में क्षद्र पानी, जाँच कर तू सीस दे देकर जवानी। इस पंक्ति के रचयिता कौन हैं? – माखनलालचतुर्वेदी

रस-मीमांसा रस-सिद्धांत से सम्बन्धित पुस्तक है, इसपुस्तक के लेखक कौन हैं? –आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

'रसिकप्रिया' के रचयिता कौन हैं? – केशवदास

'रागदरबारी' के रचयिता कौन है? – श्रीलालशुक्ल

\राजभाषा आयोग के अध्यक्ष कौन थे? – बी.जी. खेर

हिंदी साहित्य का आधा इतिहास किसने लिखा है?--सुमनराजे

'रानी केतकी की कहानी' के रचयिता कौन हैं? – इंशा अल्ला खाँ

'रामचरितमानस' की भाषा क्या है? – अवधी

हिंदी में हिंदी साहित्य का इतिहास सबसे पहले किस ने लिखा?शिवसिंहसिंगर दिवसावसान का समय मेघमय समान से उतर रही है वह संध्या सुन्दरी परी सी धीरे-धीरे- इस पंक्ति के रचनाकार कौन हैं? – सूर्यकान्तत्रिपाठी 'निराला'

हिंदी की पहली कहानी लेखिका का नाम क्या है?---बंगमहिला

हिंदी साहित्य के प्रारंभिक काल को जयकाल किसने कहा है--माशं करसुरती रसाल

घुटन रचना का संबंध किस विधा से है?--आत्मकथा

रीतिकाल को अंधकार काल किसने कहा है?--- त्रिलोचन

हिंदी साहित्य का संक्षिप्त इतिहास के लेखक हैं?--विश्वनाथत्रिपाठी

हिंदी के किस साहित्यकार को सर्वप्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ?--सुमित्रानंदनपंत

शब्दार्थ शरिर दावत काव्यमयह परिभाषा किसने दी है?--- वामन

हिंदी के प्रथम दैनिक समाचार पत्र का नाम बताओ?---उदंतमार्तंड

स्नेहलीला के रचनाकार कौन हैं?---विष्णुदास

मनोविश्लेषण वादी कवि किसे माना जाताहै?--- अजेय

हिंदी का सबसे प्राचीन छंद कौनसा है?--दोहा


No comments:

Post a Comment

HINDI UGC NET MCQ/PYQ PART 10

HINDI UGC NET MCQ/PYQ हिन्दी साहित्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी-- " ईरानी महाभारत काल से भारत को हिन्द कहने लगे थे .--पण्डित रामनरेश त्रिप...