हिंदी साहित्य के महत्वपूर्ण प्रश्नः—UGC/NET JRF/PYQ/MCQ
·
ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले हिन्दी के प्रथम साहित्यकार हैं ?
सुमित्रानन्दन पंत
· सुमित्रानंदन पंत को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया
गया था ?
वर्ष 1968 में चिदम्बरा काव्य संग्रह पर छायावाद के प्रमुख स्तम्भ सुमित्रानंदन
पंत की काव्यचेतना का प्रतिबिम्बन है
'चिदंबरा, इसमें कवि के 1937 से 1957 तक की बीस वर्षों की
विकास यात्रा की झलक मिलती है ।
· ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले हिन्दी के दूसरे साहित्यकार है
?
रामधारी सिंह दिनकर
· रामधारी सिंह दिनकर को ज्ञानपीठ पुरस्कार से कब सम्मानित
किया गया था ?
वर्ष 1972 में उर्वशी काव्य नाटक पर उर्वशी काव्य नाटक में दिनकर ने उर्वशी और
पुरुरवा के प्राचीन आख्यान को एक नये अर्थ से जोड़ना चाहा है।
· ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले हिन्दी के तीसरे साहित्यकार हैं ?
वर्ष 1978 में कितनी नावों में कितनी बार नामक काव्यसंग्रह पर कितनी नावों में
कितनी बार ' अज्ञेय
'
की 1962 से 1966 के बीच रचित कविताओं का संकलन है । सच्चिदानंद
हीरानंद वात्स्यायन ' अज्ञेय, सच्चिदानंद हीरानद वात्स्यायन ' अज्ञेय ' को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
· ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले हिन्दी के चतुर्थ साहित्यकार
हैं ?
वर्ष 1982 में यामा काव्य संग्रह पर महादेवी वर्मा को ज्ञानपीठ पुरस्कार से
सम्मानित किया गया था ।
महादेवी वर्मा अंतिम साहित्यकार थी जिनको एक कृति विशेष पर ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया महादेवी के चार कविता संग्रह है - नीहार , नीरजा , रश्मि और सांध्यगीत यामा में संकलित है ।
· पहली बार साहित्य अकादमी पुरस्कार किस वर्ष दिये गये थे
वर्ष 1955 में माखनलाल चतुर्वेदी को हिमतरंगिनी ( कविता संग्रह ) पर में प्रथम
बार हिंदी साहित्य अकादमी पुरस्कार किसको दिया गया ।
·
हिंदी
साहित्य का कौनसा काल को स्वर्णकाल कहा जाता है ?
भक्ति काल
·
राजभाषा
आयोग के अध्यक्ष थे
रा.जी खेर
·
दोहाकोश
के रचयिता हैं ?
सरहपा
·
प्रेमसागर
के रचनाकार हैं ?
लल्लू लालजी
·
आचार्य
रामचन्द्र शुक्ल कृत 'हिन्दी
साहित्य का इतिहास की अधिकांश सामग्री पुस्तकाकार प्रकाशन के पूर्व हिन्दी शब्द-
सागर की भूमिका में छपी थी । इस भूमिका में उसका शीर्षक था ?
·
हिन्दी
साहित्य का विकास अवधी भाषा के सर्वाधिक लोकप्रिय महाकाव्य का नाम है ?
रामचरितमानस ।
·
खासी
भाषा किस समूह से सम्बन्धित है ?
ऑस्ट्रिक
·
उर्दू
किस भाषा का शब्द है ?
तुर्की
·
देश
में एकमात्र किस राज्य की राजभाषा अंग्रेज़ी है ?
नागालैंड
·
बिहारी
किस काल के कवि थे ?
उत्तरमध्यकाल या रीति
काल
No comments:
Post a Comment