HINDI UGC NET MCQ/PYQ
हिन्दी साहित्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी--
" ईरानी महाभारत काल से भारत को हिन्द कहने लगे थे .--पण्डित रामनरेश त्रिपाठी
विश्व की भाषाओं को विभाजित किया गया है- 12 भागों में
हिन्दी किस भाषा परिवार की भाषा है- भारोपीय
प्राचीन भारतीय आर्य भाषा है वैदिक संस्कृत - वैदिक ध्वनि के अनुसार 13 स्वर , 39 व्यंजन
प्रथम प्राकृत भाषा कहा जाता है-पालि
त्रिपिटक ग्रंथों की रचना किस भाषा में हुई है-- पालि
“ सद्दनीति व्याकरण " के रचनाकार थे---अग्गवंश
" कच्चान व्याकरण किस भाषा में लिखा गया है--पालि
प्राकृत भाषा को अर्द्धमागधी,चूलिका, पैचाशी और अपभ्रंश इन तीन भागों में विभाजित किया है.-हेमचन्द्र
मार्कण्डेय ने मागधी की उत्पत्ति बताई- शौरसेनी प्राकृत
जॉर्ज ग्रियर्सन ने बॉंगरू नाम दिया---हरियाणवी
दक्खिनी भाषा मूलतः थी 14 वीं , 15 वीं सदी की---खड़ी बोली
हिन्दुस्तानी शब्द का प्रयोग हुआ है-- तुजुके - बाबरी
"ऊर्दू का जन्म दिल्ली और आगरा में नहीं बल्कि दक्खिनी भारत में हुआ---राहुल सांकृत्यायन
भाषाओं का सही अनुक्रम है---संस्कृत , पालि , प्राकृत , अपभ्रंश
पूर्व से पश्चिम की ओर भाषाओं का क्रम मैथली , अवधी , ब्रज , हरियाणवी
पश्चिम से पूर्व भाषाओं का क्रम - पंजाबी , कौरवी , अवधी , भोजपुरी
उत्तर से दक्षिण की ओर बोलियों का क्रम बाँगरू , बुन्देली , मालवी , मैथली
पश्चिमी हिन्दी की बोलियाँ खड़ी बोली , हरियाणवी , ब्रजभाषा , बुन्देली , कन्नौजी
पूर्वी हिन्दी की बोलियाँ अवधी बघेली , छत्तीसगढ़ी
दोहा मूलतः किस भाषा का शब्द है---अपभ्रंश
अर्द्धमागधी अपभ्रंश से विकसित बोली है---बघेली
किसी भाषा की मूलभूत इकाई होती है--- स्वनिम
लिपि किसे कहते हैं--- लिखित ध्वनि संकेतों को
"स्वनिम मिलती - जुलती ध्वनियों का परिवार है "- डेनियस जोन्स
गुजराती भाषा का विकास किस अपभ्रंश से हुआ है---शौरसेनी
अपभ्रंश में स्वरों की संख्या कितनी है---दस
नागरी लिपि कैसी है---अक्षरात्मक
ब्रजभाषा है- पश्चिमी हिन्दी
खण्डय ध्वनियाँ हैं--- स्वर एंव व्यंजन
अमीर खुशरो ने हिन्दी के लिए कौन सा शब्द प्रयुक्त किया है---हिन्दवी
बौध्द धर्म से जुड़े साहित्य की भाषा है---पालि
अवहट्ट भाषा से तात्पर्य है- ग्रामीण अपभ्रंश
अंगिका किस राज्य की बोली है---बिहार
हिन्दी का प्रथम व्याकरण किसने लिखा--जेशुआ केटल
उकार बहुला बोली मानी जाती है---अवधी
भोजपुरी बोली की उत्पत्ति हुई---मागधी अपभ्रंश
हिन्दी का पाणिनी किसे कहा जाता है---कामता प्रसाद गुरु
किसके आधार पर स्वर हस्व या दीर्घ होते हैं---मात्रा के आधार पर
ध्वनि को किस के आधार पर उच्च या निम्न किया जा सकता है---सुर
लहँदा की जन्मदात्री है---पैशाची
स्वर तन्त्रिका की स्थिति के आधार पर स्वर होते हैं---घोष व अघोष
जो स्वर दोनों होठों को स्पर्श करते हैं--- द्वयोष्ठ
"क" वर्ग के सभी व्यंजन होते हैं---कण्ठय
नासिक्य व्यंजन कहा जाता है वर्ग के---पंचमाक्षरों को
भाषा की सबसे छोटी इकाई होती है---वर्ण
प्रत्येक व्यंजन वर्ग में कितने वर्ण होते हैं--- पाँच
हिन्दी वर्णमाला में अयोगवाह वर्ण कौन से हैं---अं अः
किसी भी वर्ग के पहले व तीसरे व्यंजन कह लाते हैं---अल्पप्राण
वर्ग के द्वितीय व चतुर्थ व्यंजन कह लाते हैं---महाप्राण
हिन्दी वर्णमाला में मूल स्वर कितने होते हैं---चार
अनुनासिक का सम्बन्ध होता है- नाक और मुँह से
नमक किस भाषा का शब्द है - फारसी
संकर शब्द का अर्थ होता है---दो भाषाओं के शब्दों से मिलकर बना शब्द
'रिपोर्ताज किस भाषा का शब्द है---- फ्रांसीसी
किताब किस भाषा का शब्द है ---अरबी
कारतूस किस भाषा का शब्द है- फ्रेंच \
रिक्शा किस भाषा का शब्द है- जापानी
उपसर्ग का प्रयोग होता है- शब्द के आदि में
बाल्टी किस भाषा का शब्द है- पुर्तगाली भाषा का
कैंची किस भाषा का शब्द है- तुर्की
चाय किस भाषा का शब्द है--- चीनी
प्रत्यय शब्द का प्रयोग होता है--- धातु या शब्द के अन्त में
समास का कार्य है---शब्दों का संक्षेपण करना
कौन सा समास कारक से जुड़ा है --- तत्पुरुष समास
आश्रित उपवाक्य होता है---मिश्र वाक्य में
आभ्यान्तर प्रयत्न के अनुसार वर्णों के भेद हैं--- चार
प्रयत्न के आधार पर ल किस प्रकार की ध्वनि है---पार्श्विक
हिन्दी साहित्य के इतिहास लेखन की कालानुक्रमी पद्धति का प्रयोग किया---मिश्रबन्धु